Close

Yog Divas 2022

  • Start: 10/06/2022
  • End: 30/06/2022

Venue: Haridwar

The International Day of Yoga has been celebrated annually on 21 June since 2015.

International Yoga Day

International Yoga Day 2022 Uttarakhand Registration Form
पंजीकरण फॉर्म 18 जून 2022 को बंद हो जाएगा| योगा मैट और टीशर्ट केवल परमार्थ निकेतन एवं 75 चिन्हित स्थलों में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को उनके संस्थान के टीम लीडर के माध्यम से प्नरदान की जाएँगी| सभी प्रतिभागियों को (ऑनलाइन / परमार्थ निकेतन /75 लोकेशन में प्रतिभाग करने वाले ) निदेशालय, आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं विभाग की ओर से सर्टिफिकेट  प्रदान किए जाएंगे|
फॉर्म हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में भरा जा सकता है