सहकारिता विभाग
सहकारिता विभाग, हरिद्वार
ई-मेल: arcshrd@gmail[dot]com
विभाग के बारे में: सहकारिता विभाग द्वारा सहकारी समितियों का पंजीकरण करना, सहकारी आन्दोलन को सुदरिन एवं गति प्रदान करना, प्रभावी संचालन हेतु मार्गदर्शन एवं पर्वेक्षण हेतु सहकारी शिक्षा,प्रचार प्रसार एवं प्रशिक्षण करना, सहकारी समितियो के माध्यम से अपने कृषक सदस्यों आर्थिक विकास हेतु क्रय योजना तयार करना एवं क्रियान्वित करना
योजना/नीति:
-
- ऋण एवं अधिकोषण योजना- इस योजना के अंतर्गत सहकारी समितियों के माध्यम से कृषक सदस्यों को सस्ते ब्याज दर पर फसली ऋण एवं कृशिय्तर ऋण उपलबब्ध कराया जाता है|
(क) इसके अंतर्गत वर्तमान में पंडित दीन दयाल किसान कल्याण योजना संचालित की जा रही है जिसमे कृषक सदस्यों को 2% वार्षिक ब्याज पर 1 लाख तक का ऋण खेती एवं विभिन्न कृषिगत व्ययसाय के लिया उपलब्ध कराया जा रहा है
(ख)PACS द्वारा अपने ग्रामीण बचत केंद्र के माध्यम से कृषक सदस्यों की छोटी छोटी बचत को अमानत रूप में स्वीकार करना
- क्रय विक्रय योजना के अंतर्गत कृषि कार्यो हेतु खाद बीज उपलब्ध कराना एवं मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत कृषको की उपजो का क्रय एवं विप्राण करना|
- उपभोक्ता योजना के अंतर्गत सहकारी समितियो के माध्यम से अपने सदस्यों को दैनिक उपभोक्ता वस्तुओ को उचित दर पर उपलब्ध करना |
साप्ताहिक गतिविधि:साप्ताहिक गतिविधि – सहकारी सदस्यों को सहकारिता में कृषयक सदस्यों को भागीदारी के सुधरिकरण हेतु समय समय पर सहकारी सम्मेलनों का आयोजन करना, सहकारी ऋण मेला का आयोजन करना, सहकारिता के प्रचार प्रसार हेतु शासन द्वारा संचालित कार्यक्रमों में स्टाल लगाकर सहकारी योजनाओ का प्रचार प्रसार करना|
विवरण के लिए कृपया देखें