बंद करे

महिला एवं बाल विकास विभाग

महिला एवं बाल विकास विभाग, हरिद्वार
ई-मेल: icdsharidwar@gmail[dot]com

जनपद हरिद्वार में जिला स्तर पर गठित कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन समिति के सदस्यों के सम्बन्ध में.


विभाग के बारे में: 0 से 06 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्कूल पूर्व शिक्षा दी जाती हैं तथा 06 सेवाए प्रदान की जाती है

योजना/नीति:

  1. नंदा गौरा योजना वर्ष २०१७-१८ में संचालित की गई. जिसके अंतर्गत ०१ जुलाई, २०१७ के बाद जन्मी बालिकाओं को लाभ दिया जाता है|
  2. टेक होम राशन के अंतर्गत जनपद की सभी गर्भवती धात्री एवं 06 माह से ०३ वर्ष के पंजीकृत बच्चे तथा अतिकुपोषित बच्चों को माह में प्रत्येक माह की ०५ तारीक को निर्धारित मीनू के अनुसार टेक होम राशन दिया जाता हैं|
  3. बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य घटते हुए लिंगानुपात को रोकना हैं बाल लिंग अनुपात की गणना 06 वर्ष तक के लडको के सापेक्ष लडकियों की संख्या के आधार पर की जाती हैं जिसके अंतर्गत बाल लिंग अनुपात को बालिकाओं के पक्ष में करने हेतु जागरूकता एवं समर्थन विषयक गतिविधिया आयोजित की जायेगी|

साप्ताहिक गतिविधि:साप्ताहिक गतिविधि – इ0सी0सी0इ0 केन्द्रों पर सप्ताह में स्कूल पूर्व शिक्षा बच्चों को प्रदान की जाती है. यह सप्ताह के प्रत्येक ब्रहस्पतिवार को आयोजित किया जाता है|

विवरण के लिए कृपया देखें