डेरी विकास विभाग
डेरी विकास विभाग, हरिद्वार
ई-मेल: addairyharidwar@gmail[dot]com
विभाग के बारे में: दुग्धशाला विकास कार्यक्रमों के अन्तर्गत ग्रामीण छेत्रों में दुग्ध उत्पादकों की दुग्ध सहकारी समितियां गठित करते हुए उन्हें उनके द्वारा उत्पादित दूध की वर्ष पर्यन्त उचित दर पर विपणन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है ! दुग्ध उत्पादन में सतत वृधि करने के लिए दुग्ध उत्पादकों को नवीनतम तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम, रियायती दर पर संतुलित पशुआहार, आकस्मिक पशु चिकित्सा एवं तकनीकी निवेश की सेवाएं ग्राम स्तर पर डेरी विकास विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं !
योजना/नीति:
-
- गंगा गाय महिला डेरी योजना |
- दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना |
- गंगा गाय महिला डेरी योजना के अंतर्गत दुग्ध समिति की महिला सदस्यों को ५०प्रतिशत अनुदान पर गाय उपलब्ध करायी जाती है !
-दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध मूल्य के अलावा ४ .०० रु० प्रति लीटर अनुदान दिया जाता है !
विवरण के लिए कृपया देखें