• Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

District Soldier Board

District Soldier Board Hand Book

मा० मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में सम्मिलित / चिन्हित कार्यक्रम “सरकार जनता के द्वार” के प्रभावी क्रियान्वन के अंतर्गत ग्राम इब्राहिमपुर मसाही , विकास खण्ड भगवानपुर , जनपद हरिद्वार में निरिक्षण/भ्रमण / रात्रि विश्राम के संबंध में

सैनिक पुनर्वास संस्था की योजनाओं हेतु आवेदन पत्र

कार्यालय एंव संरचनाः

  1. जनपद हरिद्वार के सेवारत, पूर्व सैनिकों एंव आश्रितों के कल्याणार्थ जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास कार्यालय जनपद हरिद्वार के तहसील परिसर, ज्वालापुर, में स्थित है।
  2. जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास कार्यालय का मुख्य उद्देशय सेवारत, पूर्व सैनिकों एंव आश्रितों के कल्याणार्थ केन्द्र, राज्य एंव पुनर्वास संस्था से संचालित योजनाओं यथा- वीरता पदक अनुदान, छात्रवृत्ति अनुदान, पुत्री विवाह अनुदान, पुनर्विवाह अनुदान, खेलों हेतु प्रोत्साहन अनुदान, ब्हील चेयर अनुदान इत्यादि दिलाने के अलावा प्रमुखता पेंशन, पुनर्वास, रोजगार, और अन्य सुविधाएं दिलाने में सहायता करना है।

  3. जिला स्तर पर जिलाधिकारी महोदय जिला सैनिक परिषद के अध्यक्ष हैं एंव जिला प्रशासन से संबंधित कार्यो के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में नोडल अधिकारी भी नामित हैं।उत्तराखंड में राज्य स्तर पर राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड, 15सी, कालीदास मार्ग, हाथीबड़कला, देहरादून में स्थापित है, जिसके अधीन जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास  कार्यालय कार्य करता हैं।
District Soldier Board

District Soldier Board

मुख्य कार्यः

  1. पूर्व सैनिकों एंव उनके परिवारों के अधिकारों की रक्षा और समस्याओं का समाधान।
  2. पेंशन, वित्तीय सहायता और छात्रवृत्रि योजना के अन्तर्गत लाभ दिलाना।
  3. रोजगार व पुनर्वास योजनाओं में मार्गदर्शन करना।
  4. शहीद सैनिकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी दिलाने में सहयोग करना।
  5. पूर्व सैनिकों के संगठनात्मक कार्यक्रमों, स्मारक दिवसों और कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन।

 

घटनाक्रम:

कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार कर लाभ दिलाये जाने हेतु ब्लाक स्तर पर ‘ब्लाक प्रतिनिधि’ नियुक्त किये गये है, जिनका नाम व सम्पर्क सूत्र निम्नवत हैः-

1. रूड़की पूर्व हव0 राजेश कुमार 8876445434
2. नारसन पूर्व हव0 अरविन्द कुमार 7986937602
3. बहादराबाद पूर्व हव0 किशन कुमार 9259193662
4. भगवानपुर पूर्व हव0 मेघराज 9411570175
5. खानपुर पूर्व हव0 सूरजपाल 9456167244
6. लक्सर पूर्व हव0 राजेश कुमार 9760797861
जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास कार्यालय का दूरभाष व ईमेल निम्नवत हैः-

जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास अधिकारी:  विंग कमांडर डॉ सरिता पंवार (से.नि.)

दूरभाष संख्या         :        01334-250082, 01334-250916

ईमेल आई.डी.         ः        zskharidwar-uk@gov.in